आंध्र प्रदेश के विजयवारा में युवा ड्राइवर की हृदय गति रूक जाने से हो गई थी मौत
शव पहुचतें ही परिजनों सहित गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की खबर :-
प्रखंड के खुजुरी गांव निवासी गंगा राय के छोटे पुत्र रेल ड्राइवर 32 वर्षीय राज रंजन रवि का आसमयिक निधन हृदय गति रूकने से विजयवारा आन्ध्रप्रदेश मे हो गया।
इस होनहार युवा बेटे की असमय मौत से परिजनों सहित पुरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है।शनिवार को आंध्र प्रदेश से शव गांव पहुचतें ही परिजनों के चित्कार से पुरा माहौल गमहीन हो गया।
मृतक की पत्नी प्रिती कुमारी के आंसू मानों हर आने जाने वालों से बस एक ही सवाल पुछ रहा था कि क्या कसुर है उस दो मासुम बच्चों का जिनके सर से उपर वाले बाप का साया छीन लिया।मृतक अपने पीछे एक तीन वर्षीय पुत्री आराध्या व एक दुधमुहा पुत्र छोड़ गए। बेटे के असमय दुनिया छोड़ चले जाने से मृतक के 80 वर्षीय पिता, बुढी माँ, शिक्षक भाई महेश कुमार के चित्कार से मजबूत हृदय वाले लोग भी अपने आसूँ को रोक नहीं पा रहे थे।वही पुत्री आराध्या अपने पिता के शव को देख कर माँ से पुछती माँ पापा सोये हुये है।बड़े पापा, दादा, दादी रोते क्यो हैं और खेलने लग जाती थी।उस बच्चे को ये भी पता नही कि उनके सर से पिता का साया उठ चुका है।
वही शोक संतप्त परिवार को संतावना देने खुजरी पंचायत के मुखिया अरुण यादव, सरपंच संतोष सिंह, शिक्षक वीरेंद्र नारायण झा,शंकर राय, रामसागर सिंह, वकील सिंह, नजीर राय, शिक्षक अनिल कुमार, मनोरंजन कुमार, शशि शशीभूषण कुमार प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय सलखुआ के प्रधानाध्यापक नागेंद्र राय शिक्षक अनंतकाल महतो सुधीर कुमार पहुंचे और इस शौक की घड़ी में उपर वाले से पीड़ीत परिजनों को सहन देने की प्रार्थना की।
