कुल 3065 में 1240 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित तीन मतदान भवनों में स्थित पांच मतदान केन्द्रों पर गुरुवार को मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीन बजे सम्पन्न हो गया।
सुबह सात बजे से ही मतदाताओं का लंबी लंबी कतार विभिन्न मतदान केन्द्रों पर देखी गई,मतदान को लेकर दिनभर प्रखंड मुख्यालय में गहमागहमी का माहौल बना रहा। प्रखंड के कृषि भवन,पुराना नगर पंचायत कार्यालय एवं प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मतदाताओं की भीड़ लगी रही ।
दिनभर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी नूतन कुमारी मतदान का जायजा लेती रही। इसमें 28 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों से उम्मीदवार हैं जिनमें अध्यक्ष पद से दो मंत्री पद से तीन, प्रबंध समिति सदस्य से कुल 23 उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो चुका है।
वही कुल वोटरों की संख्या 3065 है जिसमें तीन बजे तक कुल 1240 वोटिंग हुई । वही देर शाम मतगणना की प्रक्रिया चल रही थी। वही एक मतदाता रामकिशुन मुखिया को गिरफ्तार किया गया उसपर पहाड़पुर बाजार में चुनावी रंजिश को लेकर मंत्री प्रत्याशी माधुरी देवी पर चुनाव प्रचार के दौरान मारपीट कर जख्मी कर दिया था जिसे गुप्त सूचना के आधार पर कांड के अनुसंधानकर्ता विनोद कुमार ने मतदान केन्द्र से मतदान करने के उपरांत गिरफ्तार कर लिया ।
