15 सदस्यों में 12 हुये उपस्थित,तीन अबतक नही लिया है शपथ ग्रहण
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर के नवगठित बोर्ड की चेयरमैन रौशन आरा की अध्यक्षता में पहली बैठक वुधवार को आयोजित की गई प्रथम बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये।
नगर पंचायत कार्यालय सभागार में आयोजत बैठक में चेयरमैन रौशन आरा एवं प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी सह सलखुआ बीडीओ विभेष आनंद के द्वारा बोर्ड के नवनिर्वाचित सदस्यों को पहले अपना परिचय दिये फिर सभी से परिचय लिया गया।सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी गई।
बैठक सबसे पहले गत बैठक में लिये गये निर्णय को अमल में लाने का प्रस्ताव पास किया गया। वार्ड नं 13 के पार्षद नरेश कुमार निराला ने प्रस्ताव रखा की नगर पंचायत में जितने भी पद रिक्त उसपर अविलंब बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाय। चुकि गत पांच वर्ष में कर्मी की कमी का रोना रोया गया था। वही सदन ने सर्वसम्मति से पूर्व से कार्यरत लेखापाल पुष्प रंजन सिंह,कम्प्यूटर आपरेटर हमिदुर रहमान,वाहन चालक सोहन साह की सेवा विस्तारित करने का निर्णय लिया गया। वही दैनिक भत्ता पर कनिय अभियंता राम कुमार को बहाल करने का निर्णय लिया गया। वही प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना पर चर्चा की गई जिसमें कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सरकार की ओर से नया पत्र आया है जिसमें भू स्वामित्व प्रमाण पत्र,शपथ पत्र अनिवार्य कर दिया गया जिस पर सभी सदस्यों ने सरकार के इस निर्णय का विरोध किया,सदस्यों का कहना था कि आधे से अधिक लोग इस नये प्रावधान से आवास योजना के लाभ से विभिन्न कारणों से वंचित रह जायेंगे। इस पर सदन ने सर्वसम्मति से कहा कि नये नियम से होने वाली परेशानी से सरकार को अवगत कराया जायेगा और नियम में ढील देने का मांग किया जायेगा। वही जलनिकासी से लिये नाला की सफाई का भी निर्णय लिया गया वही अन्य विकास योजानाओ पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की,लालो देवी,योगेन्द्र शर्मा,मीता चौधरी,बीबी जैनव,समीना खातून,सुलेखा देवी,बबीता देवी,नरेश कुमार निराला,सकील आलम,कलावती देवी सहित मो मोजाहिद,अरविंद गुप्ता,गणेश मिस्त्री,मो पप्पु,अरूण गुप्ता,उत्तम लाल यादव,आशिष कुमार,रहमत अली,मो हमिदुर रहमान,पुष्प रंजन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहें ।
