सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
दो दिन पुर्व गुरूवार को बख्तियारपुर व सौनवर्षाराज पुलिस के संयुक्त कार्यवाही में देशी शराब के 9 बैग में रखें 1728 पाउच चकभारो गांव के सड़क किनारे से बरामदगी मामले में पुलिस ने तस्कर सहित गाड़ी की पहचान कर ली है।
इस तस्करी को अंजाम हाई प्रौफाईल परिवार की स्कारपीयों मालकिन अपने ड्राइवर के साथ दे रही थी। हलांकि गुरूवार को वह पुलिस को चकमा दे शराब छोड़ फरार होने में कामयाब हो गई थी।
बख्तियारपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि गुरूवार को जो ऊजली रंग की स्कार्पियो फरार हो गई थी उसका नंबर बीआर- 19 एफ 7233 हैं जो कि गाड़ी सहरसा के मारूफगंज निवासी स्व विध्यानंद झा की पत्नी कंचन देवी के हैं। वह स्वंय तस्करी को अंजाम अपने ड्राइवर राजेश कुमार व एक सहयोगी सहरसा के ही भारतीय नगर निवासी भजनलाल भगत के साथ दे रही थी। ये सभी लोग शराब की तस्करी में सामिल था। सभी लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कर गाड़ी की बरामदगी व उपरोक्त लोगो की गिरफ्तार के लिये छापेमारी शुरू कर दी हैं।
यहा बताते चले की दिवा गस्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि एक उजले रंग की स्कारपीयों जो सौनवर्षाराज की ओर से सिमरी बख्तियारपुर की ओर जा रही हैं उसमें सवार तस्कर देशी शराब का बड़ा खेप ले जा रहा हैं। सौनवर्षाराज राज की ओर से सौनवर्षाराज पुलिस के थानाध्यक्ष इजहार आलम व बख्तियारपुर की ओर से बख्तियारपुर पुलिस के प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार स्वंय सिमरी बख्तियारपुर-सौनवर्षाराज एनएच 107 पर कार्यवाही के लिये दलबल के साथ सौनवर्षाराज की ओर निकल गया। दोनो ओर से पुलिस की तबिश देख कर गाड़ी सवार शराब तस्कर ने पहाड़पुर बाजार से अपनी गाड़ी तरियामा गांव की ओर मोड़ चकभारो गांव के सड़क किनारे एक बगीचा के पास 9 बैग में रखें सभी शराब के पाउच को सड़क किनारे छोड़ फरार हो गया। ग्रामीणों की नजर पकड़ने पर पुलिस को सुचना दी गई जहां से पुलिस ने सभी शराब को जप्त कर मामले की छानबीन में जुट गई थी।
