बीएसओ ने अनुमंडल के डीलरों के साथ की बैठक,दिये कई निर्देष
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
अगर आपने अबतक अपने अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से नही जोड़ा है तो इस माह के अंतिम तारिख तक जुड़ावा ले अगर ऐसा नही किया तो वैसे कार्ड धारी को पलायन या फर्जी समझ रद्द कर दी जायेगी।
शनिवार को प्रखंड के ई-किसान भवन में सलखुआ प्रखंड के प्रखंड आपुर्ति पदाधिकारी सह सिमरी बख्तियारपुर व बनमा-ईटहरी प्रखंड के प्रभारी बीएसओ अजित कुमार ने अनुमंडल के तीनों प्रखंडों के डीलरों के साथ बैठक किया।
बैठक में बीएसओ ने साफ-साफ शब्दों में डीलरों को निर्देष दिये कि अगर किस किसी भी राशन कार्डधारीयों के कार्ड अंतिम तिथि 30 जूलाई तक आधार से लिंक नही कराया गया तो वैसे लाभुकों का खाद्धान बंद कर दी जायेगी।उन्होनें कहा कि सरकार ने साफ कर दिया है कि बिना आधार से लिंक किये कार्डधारीयों के खाद्धान सदा के लिये बंद कर दिया जाय।
उन्होनें ने कहा कि पुर्व में दिये गये टेक लिस्ट में आधार नंबर लिख कर हर हाल में दो दिनों के अंदर कार्यालय में उपल्बध करा दें ताकि डाटा अपडेट का कार्य ससमय हो सकें। उन्होनें ने कहा कि किसी भी सुरत में सरकारी कर्मी को खाद्धान का लाभ नही मिले ये हर हाल में सुनिश्ति कर लें जैसा कि पुर्व में भी सरकारी स्तर पर इस संबंध में निर्देष दिया गया था।
बैठक में सलखुआ डीलर संध के अध्यक्ष श्याम प्रसाद यादव,बनमा श्रीधर पौद्दार,सिमरी बख्तियारपुर सुरेन्द्र भगत,दिनेश जयसवाल,मो जब्बार,रौशन पासवान,रामसोगारथ पासवान,उमेश राम सहित कई अन्य डीलर मौजूद रहें।
