
———————-
शेखपुरा.ललन कुमार नये साल के जश्न मनाने में कोई व्यक्ति हुड़दंग की तो उसकी खैर नहीं।शेखपुरा एसपी राजेंद्र कुमार भील ने फरमान जारी कर कहा कि जिले के पिकनिक स्पॉटों पर यदि कोई व्यक्ति कहीं से शराब लाकर चोरी छुपे पी है तो उसकी खैर नही होगी।वे सीधे जेल जाएंगे।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति जश्न के दौरान हुड़दंड की तो उसकी भी कोई खैर नही होगी ।उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। गिरफ्तार कर उन्हें भी जेल भेज दिया जाएगा ।अवैध शराब के खिलाफ सभी थानाध्यक्षों को छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है ।साथ ही धंधेबाजों पर भी विशेष नजर रखने को कहा गया है ।पिकनिक स्पॉटों पर नये साल के जश्न के रंग में भंग डालने वाले मनचलों पर नजर रखने के लिए सादे लिवास में पुलिस वालों की भी तैनाती की गयी है । जिले के पिकनिक स्पॉटों श्याम सरोवर पार्क,गिरिहिंडा पहाड़, मटोखर दह, समेत अन्य स्पॉटों पर महिला और पुरुष पुलिस बलों की तैनाती कर विशेष चौकसी रखने को एसपी ने कहा है।
