राजकुमार झा
मधुबनी।
पुरे बिहार में चर्चित मानव श्रीखंला पर्व को लेकर आज लोगों में काफी हद तक ख़ुशी का माहौल बना हुआ है ! कल के दिन होने वाले इस पर्व को प्रशासन और जनहित द्धारा काफी धूम धाम से मनाया जायेगा ! इसी कड़ी में आज शाम को कलुआही प्रखंड के प्रशासन , शिक्षक एवं आम नागरिक के द्धारा एक मशाल जुलुस निकाला गया ! जिसमें सैकड़ों लोगों ने हाथ में मशाल लेकर लगभग एक किलो मीटर की दूरी तय करके लोगों में यह सन्देश दिया है की शराब कितनी बुरी चीज है ! इसके सेवन करने से अपना ही नुकसान होता है , यहाँ तक शरीर में जो कष्ट होता है वो तो होता ही है ! उसके बाद परिवार भी विनाश की ओर बढ़ती है ! आज कलुआही प्रशासन और शिक्षक द्धारा जो निकाली मशाल जुलुस एक नया पैगाम दे रही है ! वहीँ एक शिक्षक ने बताया की हम पुरे विश्व में मानव श्रीखंला पर्व से रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं , जिससे बिहार एक नया प्रदेश बने ! वहीँ प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा की शराब एक कोढ़ जैसा बीमारी है उसको दूर रखे उसी में सभी को भलाई है ।
