जमशेदपुर।
पाँचवे गुरू अर्जुन देव जी के शहादत दिवस पर साकची के कालीमाटी रोड स्थित बिहार मोटर के सामने सिख समाज के द्वारा शिवीर लगाकर चना गुड शर्बत बॉटा गया। इस अवसर पर युवा जदयु के प्रदेश अध्यक्ष पवन पाण्डेय एंव झाविमो के केन्द्रीय महासचिव अभय सिंह उपस्थित थे ।कार्यक्रम की शुरूआत गुरू के अरदास से शुरू की गई ।इस अवसर पर तरणदीप सिंह,अमृत पाल सिंह,अभिराज सिंह,मुकेश सिंह,जसबिर सिंह,हरप्रित सिंह,सुरजित सिंह,रणधिर सिंह,अमरिक सिंह, समेत सिक्ख समाज के कई लोग उपस्थित थे ।
