जमशेदपुर।
केरल में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा सरेआम गाय काटने की घटना की भर्त्सना करते हुए भाजपा जमशेदपुर महानगर के मीडिया प्रभारी अंकित आनंद ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यह कूकृत्य है जो कांग्रेसियों के बर्बरता,क्रूरता,वीभत्सता एवं मानसिक विकलांगता को दर्शाता है। इस घटना की केवल निंदा नहीं बल्कि दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो। कहा कि यह निर्दयता का चरम है। कांग्रेस ने गाय नहीं काटी है, बल्कि एक सौ करोड़ हिन्दुओं के गर्दन पर चाकू फेरा गया है। इसके साथ हीं केंद्र सरकार से मांग किया की गौ माता को राष्ट्रीय पशु का दर्ज़ा अविलंब दी जाए तथा गौ हत्या के दोषियों के लिए फाँसी का प्रावधान लागू करने की दिशा में पहल हो।
