जमशेदपुर। 26 फरवरी
जिले के घाटशिला थाना क्षेत्र पश्चिम बंगाल से सटे बंताडेरा जगल मे पुलिस और नक्सलियो के बीच मुठभेड़ हुई । इस दौरान दोनो ओर कई राउण्ड़ गोलिया भी चली है। इस मुठभेड़ मे बगाल पुलिस का एक जवान घायल भी हुआ है। इस सर्दभ मे घाटशिला के एस डी ओ संजीव बेसरा ने कहा कि झारखंड पुलिस ,सी आर पी एफ कोबरा और बंगाल पुलिस के द्वारा सयुक्त कंबिग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान पुलिस को सुचना मिली कि हार्डकोर नक्सली आकाश अपने साथियो के साथ जंगल मे छुपा हुआ है। उसी सुचना पर पुलिस जैसे ही वहां पहुंची तो विपरीत दिशा से नक्सलियो के द्वारा पुलिस पर फायरिंग की जाने लगी । उसके जबाब मे पुलिस ने भी अपने बचाव के लिए गोलिया चलाई। पुलिस की गोलिया को देख सभी नक्सली भाग खड़े हुए है। उन्होने कहा कि दोनो तरफ चली गोली से बंगाल पुलिस का एक जवान घायल हो गया है।
