बहरागोड़ा । मैट्रिक एवं सी बी एस सी की परीक्षा मे प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रखंड के सभी विद्यालयों के छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित की गई । भारतीय जनता पार्टी के बहरागोड़ा मंडल द्वारा भारत केशरी डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए यह आयोजन किये गए थे । मुख्य अतिथि के रूप मे राज्य के श्रम एवं कौशल विकास मंत्री राज पालीवाल ने कहा कि डॉ मुख़र्जी देश नायक के साथ साथ महान शिक्षा विद भी थे । उन्होंने कहा कि परीक्षाओं मे उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वालो को सम्मानित कर बहरागोड़ा मंडल ने उदाहरण प्रस्तुत किया है । भाजपा के पूर्व प्रदेस अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा मुख्य मंत्री रघुवर दास के नेतृत्व मे झारखंड शिक्षा के छेत्र मे आगे बढ़ रहा है । श्रम मंत्री राज पालीवाल ने छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह ,प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । मंडल अधक्ष बापतु साउ ने प्रखंड के दो निर्धन सह मेधावी छात्र को ज़िला मंत्री रंजित वाला एवं बरीय नेता मिठु साउ के सौजन्य से प्रति माह एक हज़ार रुपये छात्र विर्ती देने के घोषणा की । समारोह मे ज़िला अधयक्ष सरोज महापात्र ,बड़सोल मंडल के चुनु महली बीस् सूत्री समिति के ज़िला उपाधक्ष दिनेस साउ,प्रखण्ड बीस् सूत्री समिति के अध्य्क्ष बिभास दास ,प्रदेश भाजपा के कार्यसमिति सदस्य चंडी चरण साउ,चाकुलिया मंडल अध्यक्ष शतदल महतो सहित,अनेक अभि भावक,शिक्षक उपस्थित थे । उपस्थित लोगो के सम्मान मे भोज आयोजित किये गए थे । समारोह का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन चंडी चरण साउ ने किया ।
