जमशेदपुर।
जिला मे इन दिनो पिछले कुछ दिनो से हो रहे लगातार बच्चा चोर के अफवाह के कारण किसी भी अंजान व्यक्ति को पकड़ कर पीट देना के मामले को एस एस पी अनूप टी मैथ्यू ने गंभीरता से लिया है। इस मामले मे उन्होने कहा कि बच्चा चोर कहकर कानून हाथ में न लें। पूर्वी सिंहभूम जिले या फिर उसके आसपास के किसी भी इलाके में बच्चा चोरी की अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है और न ही बच्चे के लापता होने की सूचना देने कोई थाना ही आया है। बच्चा चोरी की बात या फिर चोरों के आने की बात कोरी अफवाह है। इसे फैलाने वाले, इस तरह के मैसेज को वायरल करने वाले और कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। उन्होने साफ तौर पर कहा कि इस प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।
इस प्रकार के मैसेज उनके द्वारा सोशल मिडीया के द्नारा फैलाया जा रहा है।
