जमशेदपुर।
दक्षिण पूर्व रेलवे रांची -टाटा -हावङा के बीच एक और स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है।यह ट्रेन 23 दिसबंर से शुरूआत होगी।
इसको लेकर एस ई रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है।अधिसुचना के मुताबिक यह ट्रेन सप्ताह मे तीन दिन बुधवार ,गुरूवार और शनिवार को दोनो दिशाओ मे चलेगी।हावङा से यह ट्रेन दिन के 12.50 मिनट मे खुलेगी।जो शाम के 4 .40 मे टाटा पहुचेगी।पांच मिनट ठहराव के बाद यह ट्रेन राची के लिए प्रस्थान करेगी। वही रांची से खुलने वाली ट्रेन टाटानगर स्टेशन सुबह 10:50 पहुंचेगी 10 मिनट ठहराव के बाद दे 12:00 बजे हावड़ा स्टेशन के लिए प्रस्थान कर जाएगी ।लॉक डाउन के बाद से यह ट्रेन का परिचालन बंद था।
