जमशेदपुर।
होली में इस बार दक्षिण पूर्व रेलवे टाटानगर से कोई भी स्पेशल ट्रेन नही चला पाएगी। हालाकि ट्रेन चलाने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के द्रारा पूर्व मध्य रेलवे से संर्पक किया गया है। लेकिन पूर्व मध्य रेलवे की ओर से अभी तक इस सबंध में कोई जबाब नही दिया गया है।वही रेलवे द्रारा अभी तक बिहार के लिए कोई ट्रेन की घोषणा नही किए जाने से बिहार जाने वाले यात्रियो को परेशानी हो सकती है। क्योकि वर्तमान में बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनो में सीट उपलब्ध नही है।वही इस कारण यात्रियो में रेलवे के खिलाफ नराजगी देखी जा रही है।
जानकारी अनुसार क्यूल स्टेशन में तकनीकी कार्य किए जा रहे है। उसे लेकर उस मार्ग मे चलने वाले काफी संख्या में ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। और टाटानगर से बिहार जाने वाली ट्रेन उसी मार्ग होकर जाती है। वही इस कारण पूर्व रेलवे कोई भी स्पेशल ट्रेन चलाने में असमर्थ नजर आ रहा है। हालाकि दक्षिण पूर्व रेलवे के सुत्रो की माने तो उनके द्रारा प्रयास किया जा रहा है कि किसी भी होली में टाटानगर के लोगो को बिहार के लिए एक ट्रेन मिले।
वही इस सबंध में दक्षिम पूर्व रेलवे के जनसर्पक अधिकारी संजय घोष ने कहा कि एस ई रेलवे के द्रारा फिलहाल रांची से पटना के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। और अन्य दुसरे रुटो पर प्रयास किया जा रहा है।
बिहार जाने वाली ट्रेन
पटना. छपरा की ओर जाने वाली ट्रेन
दुर्ग- राजेन्द्रनगर – दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस
टाटा- छपरा –टाटा एक्सप्रेस
टाटा –दानापुर –टाटा एक्सप्रेस
विलासपुर-पटना- विलासपुर सप्ताहिक एक्सप्रेस
मुगलसराय की ओर जाने वाली ट्रेन
टाटा- अमृतसर –टाटा जालियानावाला बाग एक्सप्रेस(सप्ताह में दो दिन)
पूरी- आनन्द बिहार –पुरी नीलाचंल एक्सप्रेस (प्रतिदीन)
पुरी- नई दिल्ली- पुरी पुरोषत्तोम एक्सप्रेस (प्रतिदीन)
हल्दिया- आनन्दबिहार –हल्दिया एक्सप्रेस(साप्ताहिक)
संतरागाछी- आनन्दविहार –संतरागाछी एक्सप्रेस(साप्ताहिक)
