जमशेदपुर।
जमशेदपुर।
कोविड -19 को लेकर किए लॉक डाउन के कारण पिछले सात महिनो से ट्रेनो का परिचालन बंद है। हालाकि दुसरे राज्यो मे कुछ ट्रेने स्पेशल बनकर चल रही है। लेकिन टाटानगर स्टेशन से किसी भी ट्रेन का पारिचालन शुरु नही हुआ है। हालाकि कुछ दिन के लिए टाटानगर –दानापुर एक्सप्रेस का पारिचालन हुआ था। लेकिन राज्य सरकार के अनुरोध पर ट्रेनो को बंद कर दिया गया। जबकि हाव़ड़ा – मुबई मेल और हावड़ा- अहमदाबाद एक्सप्रेस का ठहराव को रद्द कर दिया है। टाटानगर स्टेशन में सिर्फ दो ट्रेनो का ठहराव होता है। जिसमे पुरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रस और भूवनेश्वर –नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस शामिल है।
अब रेलवे टाटानगर से तीन ट्रेनो के पारिचालन के बोर्ड और राज्य सरकार से अनुमति के लिए लिखा है। जिसमे टाटा –यशंवतपुर एक्सप्रेस( प्रत्येक गुरुवार), टाटा-यशंवतपुर सुपरफास्ट( प्रत्येक शुक्रवार) औरटाटा अमृतसर जालियानावाला बाग एक्सप्रेस शामिल है। बोर्ड और राज्य सरकार के आदेश आते ही इन ट्रेनो का पारिचालन शीध्र शुरु हो जाएगा।और इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियो सरकार के द्रारा कोविड को लेकर बनाए गए नियम को पालन करना होगा।
वही रांची के भी यात्रियो को 6 ट्रेन चलने की संभावना है। जिसमे लोकमान्य तिलक -हटिया एक्सप्रेस, रांची- लोकमान्य तिलक. हटिया -्अजमेरशऱीफ,हटिया-यशंवतपुर, हटिया -बैगलोर एक्सप्रेस और हटिया – पुणे एक्सप्रेस ट्रेन शमिल है।
