मुंबई/हल्दिया,— टाटा स्टील की हल्दिया स्थित हुगली मेट कोक (एचएमसी) डिवीजन ने देश में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह भारत की पहली नॉन-रिकवरी कोक निर्माता इकाई बन गई है, जिसने बिना किसी बड़े मरम्मत कार्य के 25 मिलियन टन कोक उत्पादन का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है। यह उपलब्धि 29 जून, 2025 को दर्ज की गई।
लगभग 17 वर्ष पूर्व शुरू हुई यह यूनिट एशिया की सबसे बड़ी स्टैंडअलोन कोक उत्पादन इकाई है, जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 1.6 मिलियन टन है। एचएमसी की खासियत इसकी नॉन-रिकवरी डिज़ाइन है, जिसमें बाय-प्रोडक्ट रिकवरी यूनिट नहीं होते हुए भी 100% फ्ल्यू गैस का उपयोग कर 120 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है।
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :सिंहभूम चेंबर ने फिर उठाई टाटा-जयपुर ट्रेन शुरू करने की मांग
टाटा स्टील जमशेदपुर के ऑपरेशन्स वाइस प्रेसिडेंट चैतन्य भानु ने कहा, “लगभग दो दशकों से निर्बाध रूप से संचालन करना और 25 मिलियन टन उत्पादन तक पहुँचना टाटा स्टील की प्रक्रियात्मक दक्षता और परिसंपत्ति प्रबंधन क्षमता का प्रमाण है।”
एचएमसी ने हर साल भारी मानसून, खारे समुद्री वातावरण और चक्रवातों जैसी कठिन परिस्थितियों में भी टाटा स्टील के ब्लास्ट फर्नेस के लिए लगातार उच्च गुणवत्ता वाला मेटलर्जिकल कोक सप्लाई किया है। संचालन टीम की प्रतिबद्धता और तकनीकी नवाचारों के चलते यूनिट ने समय के साथ अपनी दक्षता और उत्पादन क्षमता दोनों में उल्लेखनीय सुधार किया है।
READ MORE :Indian Railways IRCTC,:झारखंड में वंदे भारत कोच फैक्ट्री की स्थापना, चाकुलिया में बनेगा औद्योगिक हब
यह मील का पत्थर टाटा स्टील की सतत नवाचार, तकनीकी उत्कृष्टता और पर्यावरणीय प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कंपनी का लक्ष्य है कि वह नॉन-रिकवरी हीट रिकवरी (NRHR) कोक निर्माण क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व बनाए रखे और टिकाऊ विकास को बढ़ावा देती रहे।

