जमशेदपुर।
छठ पर्व को देखते हुए दक्षिण पुर्व रेलवे ने टाटा- पटना- टाटा छठ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय़ लिया है। इस सर्दभ अध्यादेश रेलवे के द्वारा जारी कर दिया गया।यह ट्रेन 3 नवबंर को टाटानगर से और वापसी 4 नवबंर को पटना से चलेगी। इस ट्रेन का टाटानगर से 08111 और पटना से 08112 होगा। यह ट्रेन टाटानगर से खुलकर चाण्डिल, पुरुलिया,बोकारी स्टील सिटी, राजबेड़ा, धनबाद, चित्तरंजन,जेसीडीह,क्युल, मोकामा ,बख्तियारपुर होते हुए पटना जाएगी । और वापसी भी इसी रास्ते लौटेगी। टाटानगर से यह ट्रेन रात के 11.25 मिनट ने प्रस्थान करेगी।और दुसरे दिन 12 बजे पहुंचेगी।वापसी मे यह ट्रेन 3.45 को शाम को पटना से रवाना होगी य़ और दुसरे दिन सुबह 6 बजे टाटानगर आगमन होगा।
इस ट्रेन ने यात्रा करने वाले यात्रियो को भाडा के अलावा स्पेशल चार्ज लगेगा। ट्रेन मे कुल 16 कोच होगे।
