पटना।
बिहार के हथिदह जंक्शन में DANAPUA – TATANAGAR ((SUPER EXPRESS) को प्लेटफॉर्म पार करने के बाद इमरजेंसी ब्रेक लगा कर रोके जाने के कारण यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी।वही इस इस मामले में रेलवे ने तत्परता पुर्वक दिखाते हुए चालक, उपचालक व गार्ड को निलंबित कर दिया है।
हाथीदाह से स्टेशन में नही रुकी नही ट्रेन
जानकारी अनुसार दानापुर –टाटा सुपर एक्सप्रेस मोकामा स्टेशन से ट्रेन समय पर खुली, लेकिन हथिदह में ठहराव के बावजूद ट्रेन अपनी रफ्तार से आगे बढ गई।ट्रेन के नही रुकने पर हाथीदाह के स्टेशन मास्टर ने वॉकी टॉकी से ट्रेन के गार्ड से संपर्क किया, तब जाकर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका जा सका।इस बीच ट्रेन पूर्वी आउटर सिग्नल के पास पहुंच गयी थी। रेलकर्मियों ने आनन-फानन में ट्रेन को पीछे करने का निर्णय लिया, लेकिन ट्रेन का चालक घबराहट में था. ट्रेन की पांच बोगियां ही प्लेटफॉर्म पर वापस आ सकीं। इस बीच रेल पुलिस भी हस्तक्षेप कर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करती रही। बाद में क्यूल जंक्शन से दूसरे चालक और गार्ड को बुलाकर ट्रेन को रवाना किया गया। इस बीच ट्रेन काफी समय तक डाउन लाइन पर खड़ी रही।
चालक व गार्ड निलंबित
इस मामले के बाद चालक बृज मोहन पासवान, उपचालक राजेश कुमार श्रीवास्तव और गार्ड एमआइ सिद्दीकी को निलंबित कर दिया गया. वहीं नशे में होने के संदेह पर मोकामा से स्वास्थ्य कर्मियों की टीम बुलाकर तीनों का चेकअप कराया गया. हालांकि नशे में होने की बात सामने नहीं आयी. इधर इस घटना को लेकर रेलकर्मियों में हड़कंप मचा है. रेल सूत्रों की मानें, तो हादसे के वक्त स्टेशन पर अधिकारी मौजूद नहीं थे. इसकी जांच चल रही है. इधर मोकामा स्टेशन प्रबंधक व आरपीएफ की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.
