सुपौल (रवि रौशन कुमार भगत )।
स्वछता पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिले के निर्मली प्रखंड में देश भर में एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान को हाल के माह में गति दी गई। ठीक उसी प्रकार अब कोसी प्रहरी सुपौल नामक एक संस्था जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में अभियान के तहत आम-आवाम को स्वच्छता के मद्देनजर जागरुक करने का काम कर रही है। बता दें कि महज एक माह के अंदर सुपौल जिला मुख्यालय सहित कई शहर व गांव-गांव में इस बैनर तले अबतक हजारों लोगों को स्वच्छता से संबंधित कई टिप्स व संकल्प दिलाया गया है। इसी कड़ी में अब 5 जनवरी 2017 से 9 जनवरी 2017 तक सुपौल के निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के नागरिकों के लिए मनरेगा भवन निर्मली में 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का श्री गणेश किया गया है। दरअसल मनरेगा भवन निर्मली में जिला परिषद उपाध्यक्ष गायत्री प्रकाश की अध्यक्षता में निर्मली एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने सीएलटीएस प्रशिक्षण कार्यशाला का द्वीप प्रज्वलित कर विधिवत् उद्घाटन किया। जबकि प्रशिक्षण कार्यशाला में अनुमंडल क्षेत्र के दर्जनों महिला-पुरुष शामिल हुए और गंभीरता पूर्वक सभी प्रशिक्षण लेते दिखे। मौके पर कोसी प्रहरी सुपौल के सचिव रामचंद्र यादव, कार्यपालक पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, बबीता कुमारी, प्रमोद कुमार यादव, चंदन कुमार, रघुवंश कुमार, विकास कुमार, कविता देवी, पूर्णिमा देवी, पिंकी कुमारी, अशोक कुमार चैधरी सहित अन्य उपस्थित थे।_वही इस अवसर पर विकलांग बच्चे को गाने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु श्री अरुण कुमार सिंह अनुमंडल पदाधिकारी निर्मली सुपौल एव गायत्री प्रकाश उपाध्यक्ष जिला पार्षद सुपौल कोशी प्रहरी संस्था के सचिव रामचंद्र यादव ने सम्मानित किया इस अवसर पर रामलखन प्रसाद यादव अध्यक्ष अधिवक्ता संघ निर्मली प्रो निखिलेश कुमार सिंह , प्रमोद कुमार यादव , के शशांक राज , रघुवश कुमार चंदन कुमार , विष्णु कुमार ललन कुमार ,शक्ति कुमार,अधिवक्ता बिकाश कुमार व् अन्य जनप्रतिनिधि एव ग्रामीणमौजूद थे |
