छातापुर (सुपौल )सोनू कुमार भगत | वैश्य महासभा के पूर्व युवा जिलाध्यक्ष स्व. बजरंग भगत का तृतीय पुण्य तिथि सोमवार को 12 बजे प्रखण्ड मुख्यालय के बजरंग चौक स्थित उनके आवास परिसर मे मनाया गया | जिसमे विभिन्न राजनीतिक दलो के पदाधिकारी ,नेता ,जन प्रतिनिधि,व्यवसायी ,वैश्य समाज से जुड़े लोग तथा आमजन भाग लेकर उनके तैल चित्र पर श्रधान्जली अर्पित किये |वैदिकमंत्रोचारण के साथ आचार्य पंडित धर्मेद्र नाथ मिश्र के द्वारा पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित इस सभा का आगाज किया गया |श्रधान्जली सभा की अध्यक्षता कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह पूर्व जिलाध्यक्ष राज नारायण गुप्ता ने की| सभा को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष राज नारायण गुप्ता ने कहा की दिवंगत बजरंग भगत अदम्य साहसी वयक्ति तथा बहुमुखी प्रतिभा के धनि थे | वे समाज के कल्याण हेतु हमेशा तत्पर रहते थे | वे गरीब,अमीर को एक नजर से देखते थे |उनकी कमी हमेशा लोगो को खलेगी |उन्होंने कहा की बजरंग भगत को सदेव याद रखने हेतु बजरंग चौक पर उनकी आदम कद प्रतिमा बनना अतिआवश्यक है |लाल मोहन रस्तोगी ने कहा की दिवंगत बजरंग वैश्य ही नहीं बल्कि आमजनों का चिन्तक था |जो सभी वर्गों के लोगो को एक नजर से देखते हुए दुःख सुख में उनका सहभागी बना रहता था |महज 35 वर्ष की आयु में ही स्व० भगत ने क्षेत्रीय रेल खंड सहित बिभिन्न समस्याओ को इसकदर उठाया की लोगो में उनकी अलग छवी बनी थी |उन्होंने कहा कि जिससे लोगो ने भी माना की छातापुर के लिए दिवंगत बजरंग शहीद भगत सिंह थे |एन के सुशील ने कहा कि दिवंगत बजरंग को सच्ची श्रधांजलि तभी मिलेगी जब सभी उनके बताये मार्गदर्शन में चलते हुए उनके अधूरे सपनो को पूरा करने हेतु कृत संकल्पित होंगे |जहूर आलम ने कहा कि दिवंगत बजरंग भगत की आदम कद प्रतिमा अगले पुण्य तिथि पर बनेगी |इसमें उन्होंने आमजनों की भी सहयोग की आवश्यकता व्यक्त किया |जिसमे सभी लोगो ने पूरा पूरा सहयोग देने की बात कही |वही जल्द निर्माण कमिटी का गठन करने की बात भी कही गयी | राजद नेता नागेश्वर मंगरेता के संचालन में आयोजीत श्रधांजलि सभा को भकपा नेता रधुनन्दन पासवान ,कांग्रेस के शत्रुधन प्रसाद चौधरी, सुशिल कुमार मंडल ,अशोक पंकज ,बुच्ची गुप्ता ,ज्ञान शंकर ज्ञानू ,मौषम खेरवार ,पूर्व प्रमुख जहूर आलम ,शेख जाईम ,मजहरुल हक़ खा ,राम लखन पासवान ,लाल मोहन रस्तोगी ,नागेश्वर यादव ,पपू मेहता ,निर्मल कुमार सुशील , ललितेश्वर पाण्डेय , आदि ने भी संबोधित किया|इस मौके पर व्यापर मंडल अध्यक्ष गौरी शंकर भगत ,शालिग्राम पाण्डेय ,शिशुपाल सिंह बच्छावत ,मो अली ,मुमताज आलम ,राजू ठाकुर ,मो० अब्बास ,मो० इक़बाल ,राजेश जैन ,संतोष साह ,मंटू भगत ,पंकज भगत ,अरबिंद भगत ,रंजन भगत ,मुकेश कुमार ,जय कृष्ण सिंह ,उमेश भगत ,परमेश्वरी सिंह ,बिनोद कुमार चौधरी ,नरेन्द्र पोदार ,अनिल चौधरी ,सुरेश कुमार ,विशाल भगत ,दीप नारायण गुप्ता ,उमेश कुमार भगत ,केलाश मंडल ,मो० सलाम ,मकसूद मसन ,अब्दुल अजीज ,राम लखन शर्मा ,डॉ सुनील कुमार मोदी ,उपेन्द्र भगत ,अरुण मुखिया ,राज किशोर गौस्वामी ,बिरेन्द्र कुमार भगत ,राहुल कुमार टिंकू ,संजय कुमार भगत ,रमण भगत ,सोनू कुमार आदि थे |श्रधान्जली सभा के समापन उपरांत धन्यवाद ज्ञापन दिवंगत बजरंग के अनुज धनंजय कुमार ने की | जबकि रामटहल भगत ,शम्भू भगत आदि तत्पर थे |
