छातापुर (सुपौल )सोनू कुमार भगत |
लप्रखण्ड मुख्यालय के पोस्ट आफिस रोड स्थित मैदान में छातापुर क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच फारबिसगंज तथा जदिया के बीच रविवार को खेला गया | जिसमे फारबिसगंज की टीम ने अपनी जीत सुनिश्चित करते हुए शील्ड पर कब्ज़ा जमा लिया | फ़ाइनल मैच में सर्वप्रथम बल्ले बाजी को उतरी फारबिसगंज की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते निर्धारित 20 ओवर के मैच में महताब के 84 तथा प्रशांत के 60 रनों के बदोलत 243 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया | वही जबाब में उतरी जदिया के टीम सारे विकेट खोकर 121 रन पर ही ऑल आउट हो गया | विजेता टीम के कप्तान पप्पू को मेन ऑफ़ दी मैच तथा उपविजेता टीम के अजय को मेन ऑफ़ दी सिरीज ,उपाध्यक्ष हारून ,सचिव अब्बास ,गुड्डू भगत आदि के दवारा प्रदान किया गया |इस मौके पर विजेता तथा उपविजेता टीम को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष मकशुद मसन ने कहा की हार तथा जीत एक ही सिक्के के दो पहलु है हार से घबराना नहीं चाहिए बल्कि आगे कुछ अलग करने की सीख लेनी चाहिए | किसी भी खेल को प्रेम के भावना से खेलनी चाहिये, खेल में अनुशासन का होना काफी जरूरी है। खेल में अगर अनुशासन नही रहा तो खेलने का कोई फायदा नही। हमेशा दोनों टिमों को आपस में बिना किसी द्वेष के खेलना चाहिये| सिनियर प्लेयर का इज्जत करना चाहिये। उन्होंने कहा किमें पहले से ही खिलाड़ियों का सम्मान करता रहा हूँ एवं करता रहूँगा ।उन्होंने यह भी कहा कि छातापुर में कई वर्षो से इस प्रकार का आयोजन होता रहता है ,जिससे खेल का जज्बा ग्रामीण क्षेत्रो में भी बना हुआ है । वहीं दुसरी तरफ फाइनल मैच खत्म होने के बाद आयोजित पुरूस्कार वितरण समारोह में सभी अतिथियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। सभी अतिथियों ने विजेता व उपविजेता को अपने हाथों से पुरूस्कार दिया। विजेता टीम फारबिसगंज व उपविजेता जदिया की टीम रही। इस मौके पर शुशील ठाकुर ,धर्मेद्र साह जन्शन गोलू ,रंजित विटोरी ,अमित कुमार ,बबल कुमार ,कुंदन कुमार, हबरेज ,राहुल कुमार ,गुड्डू भगत आदि दर्शक थे |
