छातापुर (सुपौल )सोनू कुमार भगत । रामपुर पंचायत के लालपुर हाट स्थित बूचड़ टोला में दो गायो की हत्या शनिवार के देर सध्या साढ़े सात बजे कर दिया गया । जिसको लेकर स्थानीय लोगो में घटना में संलिप्तबछड़ो के प्रति आक्रोश वव्याप्त हो गया ।घटना की सत्यता को जानने हेतु स्थानीय लोगो ने जब बूचड़ के घर तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो गाय को कटा पाया जिससे स्थानीय लोगो का गुस्सा फुट पड़ा । मामले की गंभीरता को देखते हुए रात्रि समय में ही डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस बल वहाँ पहुच गए । घटना को लेकर स्थानीय लोगो के आवेदन पर पुलस थाना कांड संख्या 391\16 दर्ज कर अनुसन्धान शुरू कर दिया है । रामपुर पंचायत के लालपुर हाट स्थित बूचड़ टोला में दो गायो की हत्या मामले को लेकर घटना के तीसरे दिन सोमवार को भी गाँव की विधि व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस जवान तैनात देखे गये । हालाँकि वहाँ की स्थिति अभी पूरी तरह से शांत है । लेकिन किसी प्रकार की अनहोनी से बचने लिए पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है । स्थानीय जनप्रतिनिधियो सहित सामाजिक कार्यकर्ताओ की मदद से पुलिस स्थिति को पूर्ण रूपेण शान्त कराने हेतु सक्रिय है । जबकि गाँव में दंगा निरोधी दस्ता जवान के टीम भी मुस्तेद है । [डीएसपी चंद्र शेखर विद्यर्थी के दिशा निर्देश पर घटना को लेकर आसपास के थाना तथा ओपी अध्यक्ष भी वहाँ पैनी नजर रखे हुये है ।स्थानीय लोगो की मांग है कि गौ हत्या कर आराजकता का माहौल बनाने की घटना में संलिप्त लोगो के खिलाप कार्रवाई हो । मालूम हो कि गौ हत्या मामले में स्थानीय लोगो के आवेदन पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 391\16 दर्ज कर अनुसन्धान शुरू कर दिया है जिसमे मुख्य आरोपी घटना के बाद से ही फरार रहने के कारण अब तक 7 लोगो को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । घटना में 19 बुचड़ो को नामजद किया गया है । डीएसपी चंद्र शेखर विद्यार्थी ने बताया है की नामजद लोगो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापामारी कर रही है । पूर्व मुखिया उपेंद्र प्रसाद सिंह ,मुखिया मो हासिम ,शशि सिंह ,रमेश कुमार यादव ,आदि ने भी इस मामले में दोषी के खिलाप कार्रवाई की मांग पुलिस प्रसाशन से की । लोगो का कहना हुआ की निर्दोष इस घटना में फंसे नहीं ओर दोषी बचे नहीं पुलिस इस पर ध्यान रखे । जबकि स्थानीय युवा सहित विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ताओ का कहना हुआ कि इस मामले में पुलिस अगर न्यायोचित कार्रवाई नहीं करेगी तो युवा आवाज बुंलद करेंगे ।बहरहाल पुलिस व्यापक सतर्कता बरते हुए शांति विधि व्यवस्था में मुस्तेद है ।
