छातापुर (सुपौल )सोनू कुमार भगत ।
प्रखण्ड के सोहटा पंचायत स्थित गिरिधरपट्टी गांव स्थित बबुआन टोला में हनुमान मंदिर के पीछे आयोजित 9 दिवसीय भगवत कथा सह रामकथा को लेकर सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी । जिसमे रंग बिरंगी परिधानों में सजी सवारी 251 कुंवारी कन्याये ,महिलाये माथे पर कलश लेकर भाग लिया । कलश यात्रा यज्ञ स्थल से सर्व धर्म समन्य सनातन भगवत परिवार के संतो के मार्गदर्शन में मिरापट्टी मार्ग होते हुए कालोनी शिव मंदिर से जलभरकर बिभिन्न मार्गो का भर्मण करते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचे । इस बीच कलश यात्रा में शामिल कन्याये राधे राधे ,गिरिधर गोपाल ,नंदलाल आदि के नारे लगा रहे थे । गिरिधर पट्टी में आयोजित 9 दिवसीय भगवत महाकुम्भ तथा राम कथा को लेकर वृन्दावन धाम से गुरुदेव सरल संत श्री नारायण दास मुख्य प्रवचन कर्ता के रूप में भाग लेंगे । आगामी 27 दिसंबर से अपराह्न के तीन बजे से भागवत कथा होना निश्चित हुआ है जो रात्रि के8 बजे तक चलेगा यह शिलशिला 4 जनवरी तक जारी रहेगा । कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्थानीय बिभिन्न जाती समुदाय के लोग तत्पर बने हुए है
