प्रखण्ड के डहरिया पंचायत के चकला गांव स्थित पोद्दार टोला निवासी मसोमात रुक्मिणी देवी (55 वर्ष )को अज्ञात हमलावरों ने शुक्रवार की रात चाकू गोंद कर जख्मी कर दिया । घटना शुक्रवार मध्यरात्रि साढ़े बारह बजे के लगभग की बतायी जा रही है । घटना के सम्बंध में प्राप्त जानकारी अनुसार मध्य रात्रि में जख्मी बिधवा महिला जब अपनी बकरियो के आवाज सुनकर जागकर घर से बहार स्थिति को देखने पहुंची की अचानक हमलावर ने चाकू से उनपर वार कर दिया । जब तक महिला शोर शराबा कर आस पड़ोस के लोगो को आवाज दिया ।इस से पूर्व ही हमलावर ने बिधवा महिला के शरीर के छह सात हिंसो पर चाकू से वार कर दिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी जबतक पड़ोस के लोग जुटे हमलावर भाग निकले पुलिस ने लोगो की सूचना पर रात्रि समय में ही पहुंचकर महिला को उपचार हेतु पीएचसी छातापुर में लाया जहा उपस्थित चिकित्सक ने महिला की नाजुक स्स्थिति को लेकर उन्हें सदर अस्पताल सुपौल हेतु रेफर कर दिया । घटना को लेकर जख्मी महिला के फर्द बयान पर कांड संख्या 379 \16 दर्ज कर अनुसन्धान शुरू कर दिया है ।
छातापुर (सुपौल )सोनू कुमार भगत ।
