छातापुर (सुपौल )सोनू कुमार भगत । प्रखण्ड मुख्यालय स्थित मिडल स्कुल प्रांगण में तीन दिवसीय कबीर मत सत्संग का आयोजन किया गया। प्रवचन कार्यक्रम को संबोधित करते असंग साहब (मधेपुरा)ने कहा कि ज्ञान बल सबसे बड़ा बल होता है इस बल के सहारे संसार के सभी जीवन के मुकाम को पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सत्य वह है जो कभी पराजित नहीं होता जिसका कभी विनाश नहीं होता।इस मौके अयोधी साहब ,राम स्वरूप साहब आदि महात्माओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के सफल आयोजन में महंथ बेचैन साहब ,बैद्यनाथ दस ने अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु नर नारी उपस्थित थे।
