छातापुर(सुपौल ) ।
व्याहुत समाज द्वारा रविवार को मुख्य बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मन्दिर परिसर में भगवान श्री बलभद्र जी की भव्य प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना की व्याहुत कुल देवता श्री बलभद्र जी की जयन्ती बहुत ही भव्य रुप से श्री कृष्ण के बड़े भाई भगवान बलभद्र के पूजन समारोह का आयोजन किया गया पूर्वक मंत्रोच्चार से भगवान बलभद्र जी की प्रतिमा का पूजन संपन्न कराया। जिसमें यजमान के रुप में ने पूजा अर्चना करते हुए आराधना की। भजन आरती एवं प्रतिमा पूजन के उपरांत श्रद्धालुओं द्वारा भगवान बलभद्र जी के कच्ची प्रसाद का जमकर आनंद उठाया गया ।जेसिया परिसर में पूजा समाप्त होने के साथ ही पहले सर्व प्रथम प्रसाद व सरबत का आयोजन किया गया उसके बाद चाय व आइस क्रीम आदि का आयोजन था इस अवसर पर स्वजातीय परिचय व चर्चा का आयोजन किया गया । धूम-धाम से आयोजित की गई । इस अवसर पर स्वजाति भोज के अलावा कलवार विचार संगोष्टि ,रात्रि जागरण सहित कई अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तावित हैं। इस पूजा का सर्व प्रथम आयोजन से छातापुर व्याहुत समाज में काफी गजब का उत्साह व एकजुठता का परिचय दिया
