जमशेदपुर,:
पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टाटानगर और बादामपहाड़ रेलखंड के बीच अब एक नए रेलवे स्टेशन “स्वर्णरेखा” की स्थापना की जाएगी। इस स्टेशन की घोषणा ने आसपास के गांवों में उत्साह की लहर दौड़ा दी है। यह निर्णय चक्रधरपुर रेल मंडल द्वारा कराए गए सर्वेक्षण और सांसद विद्युत वरण महतो के निरंतर प्रयासों का परिणाम है।
यह नया स्टेशन टाटानगर-बादामपहाड़ रेललाइन पर दसवां स्टेशन होगा, जिससे विशेष रूप से हल्दीपोखर एवं आस-पास के गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। प्रस्तावित “स्वर्णरेखा” स्टेशन को आधुनिक यात्री सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा जिसमें शेड, प्रतीक्षालय, स्वच्छ पेयजल, शौचालय और टिकट काउंटर शामिल होंगे।
READ MORE :Vande Bharat Express : झारखंड को बड़ी सौगात, मिलेंगी 3 नई वंदे भारत एक्सप्रेस
5 ट्रेनों का संचालन पहले से जारी
वर्तमान में इस रूट पर तीन मेमू ट्रेनें और दो साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनें संचालित हो रही हैं – जिनमें राउरकेला–बादामपहाड़ और शालीमार–बादामपहाड़ एक्सप्रेस प्रमुख हैं। साल 2019 में सांसद की पहल पर एक हॉल्ट की शुरुआत की गई थी, जहाँ अब सभी मेमू ट्रेनें रुकती हैं। नया स्टेशन इस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करेगा।
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :घाटशिला-बहरागोड़ा के बीच एम्स की मांग संसद में उठी
टांगरजोड़ा और शानपखना में हॉल्ट की मांग तेज
इस बीच गुरुमहीसानी और आंवलाजुड़ी के बीच स्थित टांगरजोड़ा और शानपखना गांवों में भी रेल हॉल्ट की मांग जोर पकड़ रही है। इन दोनों स्थलों का सर्वेक्षण चक्रधरपुर रेल मंडल द्वारा पूरा किया जा चुका है, लेकिन फिलहाल अंतिम निर्णय लंबित है। स्थानीय लोगों का मानना है कि इन दो हॉल्टों से ओडिशा के लगभग 5,000 ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी।
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि पूर्वी क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक रेल सेवा पहुँचे। उन्होंने रेलवे मंत्रालय को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह कदम क्षेत्रीय विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
नए स्टेशन “स्वर्णरेखा” का निर्माण न केवल परिवहन को बेहतर बनाएगा, बल्कि इससे क्षेत्रीय रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच भी आसान होगी। यह परियोजना ग्रामीण झारखंड की बुनियादी संरचना को मजबूती देने की दिशा में एक ठोस प्रयास है।

