जमशेदपुर। आस्था के महापर्व छठ को लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन पर इन दिनों यात्रियों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। बिहार की ओर जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में सवारियों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना बढ़ गई है। टिकट काउंटर और ऑनलाइन बुकिंग, दोनों जगह ट्रेनों में सीटें फुल हैं।
आरक्षण न मिलने के कारण कई यात्री सामान्य कोचों में सफर करने को मजबूर हैं। कुछ लोग तो प्लेटफॉर्म पर रातभर रुककर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं ताकि किसी तरह अपने घर पहुंचकर छठ पर्व मना सकें।
रेलवे की ओर से विशेष इंतजाम
टाटानगर स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि छठ पर्व को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। 24 अक्टूबर को टाटानगर से बक्सर के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन रात 10:40 बजे टाटानगर से खुलेगी।
उन्होंने बताया कि आज टाटानगर से कुल पाँच प्रमुख ट्रेनें बिहार की ओर रवाना होंगी। इनमें टाटा- बक्सर एक्सप्रेस, टाटा–बक्सर स्पेशल, टाटा–जयनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस, दुर्ग–आरा दक्षिण बिहार एक्सप्रेस और टाटा–छपरा एक्सप्रेस प्रमुख हैं। इन सभी ट्रेनों में आरक्षण लगभग पूरा हो चुका है और यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
स्टेशन पर सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था कड़ी
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान नियमों का पालन करें और अनावश्यक भीड़ से बचें। स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है ताकि यात्रियों की यात्रा सुरक्षित और सुगम हो सके। प्लेटफॉर्म, टिकट काउंटर और ट्रेन कोचों में अतिरिक्त रेल पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
छठ की उमंग में घर लौटते लोग
हर साल की तरह इस बार भी छठ पर्व पर बिहार और झारखंड से हजारों लोग अपने घरों की ओर लौट रहे हैं। यात्रियों ने बताया कि टिकट न मिलने के कारण उन्हें सामान्य डिब्बों में सफर करना पड़ रहा है, लेकिन घर जाकर छठ मनाने की खुशी के आगे यह परेशानी छोटी लगती है।
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि जरूरत पड़ने पर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कोच या एक और स्पेशल ट्रेन चलाने पर विचार किया जा सकता है। फिलहाल स्टेशन पर रेलकर्मी यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने में लगातार लगे हुए हैं।
छठ पर्व के दौरान टाटानगर रेलवे स्टेशन का दृश्य किसी मेला स्थल से कम नहीं लग रहा — लोग अपने परिजनों के साथ घर लौटने की आस में उत्साहित और प्रसन्न नजर आ रहे हैं।
