जमशेदपुर |
जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री बिद्युत बरण महतो ने शुक्रवार को दक्षिण पूर्व रेलवे की अपर मंडल रेल प्रबंधक (ADRM) मनीषा गोयल से मुलाकात कर क्षेत्र की रेल सुविधाओं से संबंधित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने रेल सेवाओं के विस्तार, ट्रेनों के ठहराव और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए अनेक सुझाव दिए।
South East Central Railway :बिहार–झारखंड–छत्तीसगढ़ के बीच नई ट्रेन, जानें रूट, स्टॉपेज और समय-सारिणी
प्रमुख रेल संबंधी मांगें:
वंदे भारत एक्सप्रेस और गीतांजलि एक्सप्रेस का घाटशिला स्टेशन पर ठहराव
आजाद हिंद एक्सप्रेस, समलेश्वरी एक्सप्रेस, SRC-अजमेर शरीफ एक्सप्रेस का भी घाटशिला में ठहराव
हावड़ा-कांटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस का गालूडीह स्टेशन में ठहराव
शालिमार–गोरखपुर ट्रेन का फेरा बढ़ाना, शालिमार-कुर्ला एलटीटी का राखामाइंस में ठहराव
हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस का चाकुलिया में ठहराव
SOUTH EASTERN RAILWAY:टाटानगर और आदित्यपुर स्टेशन पर लगेंगे 3 नए टिकट वेंडिंग मशीन, लाइन से मिलेगी राहत
नई ट्रेन सेवाओं और विस्तार की मांग:
टाटा-आरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को चाकुलिया/घाटशिला से शुरू करना
टाटा-गोड्डा एक्सप्रेस का फेरा बढ़ाना और घाटशिला तक विस्तार
कालीमाटी एक्सप्रेस और बिरसा मुंडा एक्सप्रेस को दोबारा शुरू करना
आसनसोल-गोंडा साप्ताहिक एक्सप्रेस को टाटानगर से चलाना
स्टेशन विकास से जुड़ी मांगें:
घाटशिला में रिजर्वेशन काउंटर का समय बढ़ाना
टाटानगर-दिघा के बीच नई ट्रेन सेवा शुरू करना
खड़गपुर-टाटा लोकल ट्रेन की बहाली
चाकुलिया एवं कोकपाड़ा के बीच रेलवे अंडरब्रिज (RUB) का निर्माण
कानिमहुली स्टेशन में भी RUB निर्माण की मांग
Indian Railways :झारखंड को मिली नई ट्रेन, बिहार, उत्तर प्रदेश होते हुए राजस्थान आना जाना होगा आसान
निर्माण कार्य और जल निकासी समस्याएं:
धालभूमगढ़ स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज (FOB) का निर्माण
गालूडीह में निर्माणाधीन एफओबी को दक्षिणी छोर तक विस्तारित करने की मांग
फाटक संख्या 123 (कुतलुडीह) पर ROB का पुनः डिज़ाइन और शीघ्र निर्माण
चाकुलिया, काशिदा अंडरपास में जल निकासी व्यवस्था
गोपालपुर एलसी 121 पर FOB निर्माण और जल जमाव की समस्या का समाधान
चाकुलिया बाजार के बीच रेलवे लाइन पर पैदल पुल की मांग

