जमशेदपुर।
यात्रियों और पर्यटकों की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करते हुए भारतीय रेलवे ने हावड़ा–राउरकेला–हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (20871/20872) में कोचों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। अब यह ट्रेन 19 अक्टूबर 2025 से 16 कोचों के साथ चलेगी। पहले यह सिर्फ 8 कोचों के साथ संचालित हो रही थी।
दक्षिण पूर्व रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कोच बढ़ने से यात्रियों को अधिक सीटें उपलब्ध होंगी और यात्रा और अधिक आरामदायक होगी। यह ट्रेन झारखंड और ओडिशा के बीच व्यापार, शिक्षा और पर्यटन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है।
रेलवे ने स्पष्ट किया कि ट्रेन के समय और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह हावड़ा से रवाना होकर खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर होते हुए राउरकेला पहुंचेगी। वापसी यात्रा भी पहले की तरह रहेगी।
ट्रेन में पहले से मौजूद स्वचालित दरवाजे, वाई-फाई, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली और बायो-वैक्यूम टॉयलेट जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं नए रेक में भी जारी रहेंगी। यात्रियों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे त्योहारों और छुट्टियों में टिकट की उपलब्धता में सुधार होगा।
रेलवे सूत्रों का कहना है कि 16 कोच वाली यह वंदे भारत पूर्वी भारत की सबसे लंबी वंदे भारत रेक में से एक होगी। यह निर्णय यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और झारखंड–ओडिशा क्षेत्रीय संपर्क को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम है।
रेलवे के अनुसार, वंदे भारत ट्रेनों की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और आने वाले महीनों में पूर्वी और दक्षिण–पूर्वी रेलवे ज़ोन में और भी रूट्स पर वंदे भारत ट्रेनें चलने की संभावना है।
read more :Jamshedpur News – IGNOU December 2025 Exams:ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ी
READ MORE :Indian Railways IRCTC :रेलवे का सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाने वालों के खिलाफ बड़ा एक्शन
