बिलासपुर
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली 02 जोड़ी गाड़ियों में अतिरिक्त एसी-03 एवं स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है | इस सुविधा की उपलब्धता से इन गाड़ियों में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे |
READ MORE :ADITYAPUR NEWS :एनआईटी जमशेदपुर में IEEE ICE2CPT 2025 अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य शुभारंभ
विवरण इस प्रकार है –
गाड़ी संख्या 12834/12833 हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा हावड़ा से 29 अक्टूबर 2025 से 24 नवम्बर 2025 तक तथा अहमदाबाद से 01 नवम्बर 2025 से 27 नवम्बर 2025 तक उपलब्ध रहेगी ।
गाड़ी संख्या 18030/18029 शालीमार-एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 व एक स्लीपर कोच की सुविधा शालीमार से 29 अक्टूबर 2025 से 24 नवम्बर 2025 तक तथा एलटीटी से 31 अक्टूबर 2025 से 26 नवम्बर 2025 तक उपलब्ध
बिलासपुर स्टेशन में यात्रियों की सुविधा हेतु “रैपिडो” राइड हेलिंग सेवा का शुभारंभ |
यात्रियों को स्टेशन से बिलासपुर शहर के विभिन्न स्थानों तक आने-जाने में मिलेगी सहूलियत |
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा और सुगमता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निरंतर नये कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज बिलासपुर स्टेशन में यात्रियों के लिए “रैपिडो (Rapido)” राइड हेलिंग सुविधा का विधिवत शुभारंभ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह की उपस्थिति में एक महिला यात्री द्वारा किया गया।
रैपिडो सेवा के प्रारंभ होने से अब यात्रियों को स्टेशन से बिलासपुर शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों तक आवागमन में सहूलियत होगी। यात्रियों को अब स्टेशन के बाहर परिवहन साधन की तलाश में समय नहीं गंवाना पड़ेगा, बल्कि वे सीधे मोबाइल एप के माध्यम से रैपिडो सेवा बुक कर सकेंगे। साथ ही इस सुविधा से यात्रियों को समय की बचत, सुरक्षित यात्रा और किफायती परिवहन का लाभ मिलेगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन का निरंतर प्रयास है कि यात्रियों को आधुनिक, तेज़ और सुविधाजनक परिवहन विकल्प उपलब्ध कराए जाएँ। रैपिडो सुविधा से स्टेशन से शहर के विभिन्न हिस्सों तक निर्बाध आवागमन संभव होगा। इससे यात्रियों को सहज, सुरक्षित और सुलभ यात्रा अनुभव मिलेगा।
रेल प्रशासन को विश्वास है कि यह पहल यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी और यात्रियों की संतुष्टि में वृद्धि करेगी।
रहेगी ।

