
ललन कुमार
शेखपुरा।
जिला की प्रशासनिक विफलता समेत अन्य मांगों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टेरिएट के समक्ष उग्र प्रदर्शन किया ।साथ ही 24 घंटे का “घेरा डालो,डेरा डालो कार्यक्रम के तहत समाहरणालय का घेराव किया ।घेरा डालो ,डेरा डालो कार्यक्रम का नेतृत्व सीपीआई का जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय द्वारा किया गया । इससे पूर्व सीपीआई कार्यालय से विरोध मार्च शहर से होते हुए जिला समाहरणालय के मुख्य गेट पर पहुंचा ।इस दौरान जिला प्रशासन ने विधि व्यवस्था व् सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर रखी थी ।सुरक्षा बलों और प्रदर्शन कारियों के बीच कलेक्टेरिएट परिसर में घुसने को लेकर काफी नोकझोंक हुई ।पुलिस बलों को इस दौरान हल्का बल का भी प्रयोग करना पड़ा ।जिसके चलते नेतृत्व कर्ता प्रभात पांडेय को चोंटे आई और वे बेहोश होकर गिर पड़े ।किसी तरह प्रभात को उनके अन्य साथियों की मदद से होश में लाया गया ।इस घटना से प्रदर्शन कारी और आक्रोशित हो गए । प्रर्दशनकारीयों की सभा को संबोधित करते हुए प्रभात ने कहा कि राज्य सरकार ने शेखपुरा जिला में बहरे और अंधे कलेक्टर को पदस्थापित कर जिला की प्रशासनिक व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है ।वे न तो आम जनता से मिलते हैं और न ही समस्या आने पर आम जनता द्वारा सरकारी मोबाइल पर सूचना देने पर फोन ही उठाते हैं ।उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न विभागों में हुई घोटाले के घोटाले बाजों को डीएम बचाने का कार्य कर रहे हैं ।उन्होंने स्मार्ट कार्ड घोटाला,पीएचईडी पानी घोटाला शौचालय निर्माण में घोटाला ,कृषि विभाग में यंत्रों की खरीद में हुई गड़बड़ी ,बाल विकास परियोजना कार्यालय में हो रही हर पोषाहार निकासी पर 2000 हजार रूपये की वसुली समेत अन्य गड़बड़ियों को जिलां प्रशासन से जांच की मांग की ।गड़बड़ी करने वाले पर कड़ी काईवाई करने का आग्रह किया ।इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर शब्द वाण चलाये । इस मौके पर सीपीआई के अंचल सचिव घनश्याम प्रसाद ,खेत मजदूर यूनियन के अशोक कुमार पांडेय, गुलेश्वर यादव,कुमारी प्रतिमा सिन्हा,आनंदी प्रसाद सिंह समेत बड़ी संख्या में महिला और पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे ।
