
ललन कुमार
शेखपुरा।
बिहार के जमुई संसदीय क्षेत्र के लोजपा सांसद चिराग पासवान की अध्यक्षता में शेखपुरा के टाउन हॉल में जिलां विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक की गयी ।इस बैठक में केंद्र द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी जब सांसद ने लेनी शुरू की तो कुछ संचालित योजनाओं का नाम भी पदाधिकारी नहीं बता सके कि वह योजना केंद्र सरकार की है या राज्य सरकार की है ।इस स्थिति को देखकर संसद ने माथे पर हाथ रख ली ।और बैठक में उपस्थित अधिकारियों को समझाते हुए चिराग ने कहा कि यदि उन्हें केंद्र की योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं है तो उनसे लिखित रूप में पूछ लिया करें ।इसकी जानकारी देते हुए डीपीआरओ ने बताया कि ऐसी स्थिति तब उत्पन्न हुई जब वे प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना की जानकारी ले रहे थे ।केन्द्र द्वारा संचालित योजना की जानकारी रखने का सांसद ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया ।साथ ही ततपरता से कार्यों के निष्पादन का भी निर्देश दिया ।डीपीआरओ ने बताया कि इस बैठक में शिक्षा ,स्वास्थ्य, बिजली समेत अन्य योजनाओं की अद्यतन जानकारी ली गयी।इस बैठक में स्थानीय जदयू विधायक रणधीर कुमार ,डीएम दिनेश कुमार,एडीएम जवाहर लाल सिन्हा, डीडीसी निरंजन कुमार झा ,ओएसडी , तकनीकी पदाधिकारी समेत लगभग सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे ।
