
ललन कुमार
शेखपुरा.।
दुर्गा पूजा के मेले के दौरान यदि लफंगे किसी तरह की वारदात की तो उसकी खैर नही होगी ।वैसे लफंगे और मनचले पर पुलिस की नजर के साथ-साथ उस पर तीसरी आँख की भी नजर रहेगी ।डीएम दिनेश कुमार और एसपी राजेंद्र कुमार भील ने संयुक्त रूप से मेले में ड्यूटी पर तैनात होने वाले मजिस्ट्रेटों को इंडोर स्टेडियम में संबोधित करते हुए कहा कि मेले के दौरान लफंगों और मनचलों पर कड़ी नजर रखें ।जहां कहीँ से महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़खानी जैसी घटना की सुचना मिले त्वरित कार्रवाई करें ।इसकी जानकारी देते हुए डीपीआरओ ने बताया कि पूजा समितियों को पंडाल के अंदर आग पर काबू पाने के लिए बालू रखने का भी डीएम ने निर्देश दिया है ।साथ ही पुलिस को सादे लिवास में मेले के दौरान तैनात रहने को कहा है ।सीसीटीवी से मेले की निगरानी रखने का निर्देश पूजा समितियों के साथ पुलिस को दिया गया है ।उन्होंने बताया कि मूर्ति का विसर्जन होने की सुचना भी थाना को देने का निर्देश मजिस्ट्रेटों को डीएम ने दिया है ।मेले के दौरान महिला पुलिस की भी तैनाती रहेगी ।ताकि महिलाओं की पुख्ता सुरक्षा रह सके ।
