
शेखपुरा.ललन कुमार| मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी को सफल बनाने के लिए अब विकास मित्रों ने बीड़ा उठाया लिया है ।वे हर टोले में जाकर लोगों को शराब पिने से होने वाले नफ़ा नुकसान को समझा कर जागरूकता फैला रहे हैं । इस बाबत शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 10 में पूर्ण शराबबंदी को लेकर जागरूकता फैला रहे विकास मित्र सागर कुमार ने बताया कि 5 अप्रैल 2016 से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू कर दी है ।साथ ही शराब पीने और पीलाने वालों,बनाने और बेचने वालों के खिलाफ कठोर कानून भी बना दिया है। इसी की जानकारी लोंगों को वीडियो के माध्यम से दिया जा रहा है ।सागर ने बताया कि उनका कार्यक्रम वार्ड नं10 में 24 दिसम्बर तक चलेगा ।इस कार्यक्रम के माध्यम से शराब पीने के चलते परिवार और बच्चों पर क्या असर पड़ता है ।उनसे कौन सी बीमारियां होती है लोगों को समझाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परिवार के महिलाओं को विशेष रूप से जागरूक किया जा रहा है ।इस जगरूकता अभियान के तहत लोगों को कभी भी और कहीं भी शराब नही पिने की कसमें भी खिलाई जा रही है ।साथ ही शराब संबंधी कठोर कानून को हमेशा याद रखने की भी बात भी बताई जा रही है ।यदि कोई शराब कहीं से लाकर चोरी छिपे पीता हो भी तो तुरंत इसकी सूचना गुप्त रूप से पुलिस को दें दे ।उनका कोशिश है कि नीतीश कुमार का शराबबंदी पूरी तरह से सफल हो ।लोगों में शराबबंदी के प्रति जागरूकता बढ़े। बिहार खुशहाल रहे ।मुख्य रूप से हर परिवार की खुशहाली और बिहार की तरक्की के लिए ही नीतीश कुमार ने बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू की है
