
ललन कुमार
शेखपुरा.।
बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य विभाग के सचिव सह प्रभारी सचिव शेखपुरा ने की दो जिलों के डीएम के साथ समीक्षा बैठक
बिहार सरकार बकरी पालकों पर हुई मेहरवान ।अब बकरी पालकों को सरकार निःशुल्क तीन बकरियां देगी । इस योजना को सफल बनाने के लिए बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य विभाग के सचिव सह शेखपुरा जिला प्रभारी सचिव एन विजया लक्ष्मी ने दो जिलों शेखपुरा और लखीसराय के डीएम के साथ समीक्षा बैठक में कही ।इसकी जानकारी देते हुए डीपीआरओ ने बताया कि लखीसराय और शेखपुरा के डीएम को बकरी के सप्लायर को ढूंढने का सचिव ने आदेश दिया है । साथ ही जीविका के माध्यम से लाभुक को भी ढूंढने को कहा गया ।उन्होंने बताया कि बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा लाभुकों को तीन बकरियां निःशुल्क दी जायेगी ।जिससे बकरी पालकों का आर्थिक विकास होगा ।सचिव ने कई विभागों के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक में कई फीड बैक भी ली । शेखपुरा डीएम ने बाढ़ की समीक्षा करते सचिव को बताया कि शेखपुरा जिला बाढ़ग्रस्त जिला नही है ।मात्र शेखपुरा का एक अंचल घाट कुसुम्भा जलजमाव क्षेत्र है । इसके अलावे सचिव ने लोक शिकायत निवारण केंद्र एवं जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र( डीआरसीसी)की समीक्षा की और उसके कार्यालयों का भी निरीक्षण किया ।सचिव ने मुख्यमंत्री स्वयं सहायतार्थ योजना की वस्तु स्थित की जानकारी प्राप्त कर पदाधिकारियों को ईमानदारी पूर्वक सरकार के कार्यों को निष्पादित करने का भी निर्देश दिया ।इस मौके पर एडीएम जवाहर लाल सिन्हा ,डीडीसी निरंजन कुमार झा,एसडीओ सुबोध कुमार ,लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शम्भू शरण सिंह,जीविका के डीपीएम रागनी समेत सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे ।
