
ललन कुमार
शेखपुरा.।
एक 7 साल का बच्चा प्रियांशु को अपहरण कर्ता ने फिरौती के लिए नहीं बल्कि उसकी मौसी से शादी के लिए दबाब बनाने के लिए दिल्ली के मुंद्रिका थाना क्षेत्र से अपहरण कर शेखपुरा ले आया । दिल्ली पुलिस ने इस मामले में शेखपुरा पुलिस से संपर्क कर जानकारी दी ।शेखपुरा पुलिस ने दिल्ली पुलिस के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत बालक और अपहरण कर्ता को धर दबोचा ।शेखपुरा एसपी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि 7वर्षीय प्रियांशु को नवादा जिले के बाररसलिगंज थाना के जलालपुर गाँव निवासी पिंटू ने 14 सितम्बर को दिल्ली से अपहरण कर शेखपुरा लाकर उसे अपने अपने फुआ के यहां जियनबीघा गाँव में रखे था ।अपहरण कर्ता पिंटू ने प्रियांशु की मां को फोन कर सुचना दिया की वह अपनी बहन से शादी के लिए तैयार हो जाय बर्ना प्रीयांशु को मार दिया जाएगा ।यह सुचना मिलते ही प्रियांशु के परिजन ने मुद्रिका थाने में मामला दर्ज कराया। प्रियांशु के परिजन दिल्ली में ही कारोबार करते हैं ।पिंटू भी प्रियांशु के घर के पास ही रहा करता था ।प्रियांशु की मौसी अपने बहन बहनोई के साथ दिल्ली में ही रह रही थी ।इसी बीच पिंटू का एकतरफा प्यार प्रियांशु की मौसी से गया ।वह उसकी मौसी से शादी करना चाहता था लेकिन परिजन ने पिंटू से शादी के लिए तैयार नही हुए । एक तरफा प्यार में दिवाना हुआ पिंटू ने शादी का दबाब बनाने के लिए प्रियांशु को स्कुल से मां का तबियत खराब होने के बहाने बाहर बुला लाया और अपने साथ उसे शेखपुरा ले आया ।अंततः इस घटना ने पिंटू को सलाखों के पीछे ढकेल दिया ।
