
ललन कुमार
शेखपुरा. ।
कर सकते हैं मुलायम को सबक सिखाने के लिए मायावती के साथ गठबंधन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सपा के सुप्रीमो मुलायम सिंह से खार खाये यूपी विधान सभा चुनाव में बिहार के तर्ज पर मायावती के साथ गठबंधन कर अपनी पार्टी जदयू को यूपी में मजबूत स्थिति में खड़ा करगें ।पार्टी के हाई कमिटी में शामिल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूपी विधान सभा के चुनाव में जदयू मजबूत स्थिति में आने के लिए गैर भजपा से गठबंधन कर सकता हैं ।सूत्रों ने कहा कि नीतीश कुमार यूपी चुनाव में धमाकेदार पाली खेलने जा रहे हैं ।खबर है कि हो सकता है नीतीश सपा को सबक सिखाने के लिए बसपा ,कांग्रेस और जदयू को एक प्लेट फॉर्म पर लाकर यूपी में परचम लहराने का प्रयास करेंगे ।नीतीश कुमार को मुलायम सिंह द्वारा बिहार विधान सभा के चुनाव के दौरान महागठबन्धन के गठन में ऐन वक्त पर धोखा दिये जाने को लेकर वे यह कार्ड वहां खेल सकते हैं ।इसी को लेकर यूपी में धमाकेदार पाली खेलते हुए वे मायावती से गठबंधन करने के मूड में देखे जा रहे है । सूत्रों ने कहा कि बिहार में शराबबंदी किये जाने बाद यूपी चुनाव भी शराबबंदी के मुद्दे समेत अन्य स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ने की तैयारी जदयू कर रही है । उन्होंने कहा कि नीतीश के द्वारा बसपा और कांग्रेस के साथ यूपी चुनाव में यदि गठबंधन कर लिया जाता है तो यह गठबंधन कामयाब रहेगा और जदयू भी वहां बड़ी ताकत के रूप में उभरेगी ।खबर है कि यूपी चुनाव में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी अपने समधी सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के पार्टी के लिए यूपी विधान सभा में चुनाव प्रचार करेंगे ।कहीं लालू जी को नीतीश के द्वारा यूपी चुनाव में गठबंधन किये जाने के गन्ध पर तो सपा की तरफ से चुनाव प्रचार करने का फैसला तो नही लिया गया है ।चूंकि लालू जी का मुलायम सिंह समधी जो ठहरा ।आखिर इसी को तो परिवारवाद कहा जाता हैं न ।सपा की डूबती नैया को हो सकता है लालू जी अपने प्रचार से पार लगा दें ऐसा उम्मीद कर सपा सुप्रीमो मुलायम ने लालू जी को निमंत्रण दिया है ।
