

शेखपुरा (ललन कुमार): -शहर की बाजार की मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण के सामने जिला प्रशासन पूरी तरह बेबस दिखने लगा है ।जिसका नतीजा है कि अतिक्रमणकारियों के हौसले पूरी तरह बुलंद हैं और मुख्य सड़कों पर दोनों ओर अतिक्रमण के कारण जहां रोजाना जाम की समस्या से लोगों को फजीहत झेलने को विवश होना पड़ रहा है ।वही इन सबके बीच प्रशासनिक लाचारी और अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हौसले को लेकर लोगों में नगर परिषद के प्रति आक्रोश भी बढ़ने का सिलसिला भी जारी है ।वैसे तो प्रशासनिक अधिकारी अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कभी-कभार अभियान तो चलाते हैं परंतु अभी तक इस समस्या से स्थायी समाधान करने में वे फिसड्डी ही साबित हो रहे हैं। जिसका नतीजा है कि शहर के मुख्य बाजार चांदनी चौक से कटरा चौक ,गिरिहिंडा चौक समेत अन्य स्थानों की सड़क के दोनों ओर निर्मित फुटपाथ पर जहां स्थानीय दुकानदारों का अवैध कब्जा है वहीँ उसके बाहर भी दोनों तरफ फुटपाथी दुकानदार रोजाना अपनी दुकाने लगाते हैं तथा इसके बाद फिर टेंपो चालक तथा अन्य वाहनों के चालक भी जहां तहां अपने वाहनों को खड़ा कर देते हैं ।जिसके कारण प्रतिदिन जाम की स्थिति उत्पन्न रहती है और अतिक्रमण के कारण मुख्य सड़क काफी संकीर्ण हो जाता है। इसके कारण वाहनों का आवागमन में जहां परेशानी होती है वही कई बार तो पैदल चलना भी लोगों को मुश्किल हो जाता है। गौरतलब है कि फुटपाथी दुकानदारों को व्यवस्थित करने के लिए जिला प्रशासन ने कई बार कदम उठाने की बात की।साथ ही जहां-तहां खड़े करने वाले वाहनों पर भी जुर्माना वसूलने का दावा किया गया। परंतु यह सब दावे महज हवा-हवाई साबित हुए और स्थिति जस की तस बनी हुई है। वैसे में देखना होगा कि प्रतिदिन जाम की समस्या से जूझ रहे शहर के मुख्य बाजार को जाम से निजात दिलाने की दिशा में जिला प्रशासन कब तक अपना सकारात्मक कदम उठा पाती है या फिर यह सब ज्यों का त्यों ही बना रहता है और लोगों के पास जिला प्रशासन को कोसने के सिवाय और कोई रास्ता नहीं रह जाता है।

