
ललन कुमार
शेखपुरा.।
नगर परिषद के जल निकासी पर हुई करोड़ों की खर्च राशि पर उठे सवाल
जिले में पिछले 24 घंटे से रह रहकर हो रही बारिश से जिला मुख्यालय स्थित एसडीएम कार्यालय,भूमि निबंधन कार्यालय,व्यवहार न्यायालय परिसर,वकालत खाना समेत कई सरकारी दफ्तर भीषण जल जमाव से घिरे हैं ।जिसके चलते कार्यालय के आवागमन के रास्ते अवरुद्ध हो गये है ।कार्यालय बाबुओं के साथ आमलोगों को आना -जाना भी दुश्वार हो गया है ।वहीं सामाजिक कार्यकर्ता दानी प्रसाद ने कहा कि नगर परिषद शेखपुरा द्वारा करोड़ों करोड़ों रूपये हर साल शहर के पानी निकास पर खर्च की जाती है ।इतना खर्च के बाबजूद जहां बड़े बड़े अधिकारी का कार्यालय मौजूद है वैसे स्थान भी जल जमाव से घिरे हैं।एक सवाल छोड़ रहा है ।इतना ही नहीं करोड़ो रूपये खर्च कर शहर के कई मोहल्ले में भी नालों का निर्माण नगर परिषद के द्वारा किया गया है ।कोई भी पदाधिकारी नगर क्षेत्र का वार्ड नं 6 का मुआयना कर ले तो नगर परिषद की हकीकत की पोल खुल जाएगी समझिये नगर परिषद में केवल सरकारी राशि की लूट की धूम मची है ।किसी भी पदाधिकारी को इसको देखने के लिए समय ही कहाँ है । विभाग के पदाधिकारी भी इस लूट में शामिल हैं तभी तो इसकी जांच पड़ताल कर कोई कार्रवाई तक नही की जाती है । ।दर असल महागठबन्धन सरकार के राजद समर्थित नगर परिषद के अध्यक्ष रहने के चलते ही नगर परिषद में लूट की छूट सरकारी महकमा द्वारा दी गयी है ।
