जमशेदपुर।
रेलवे मेंस कांग्रेस और दक्षिण पूर्व रेल प्रशासन के बीच दो दिवसीय स्थाई वार्ता तंत्र ( पीएनएम ) की बैठक में मेंस कांग्रेस के एजेंडा का जबाब देते हुए रेल महाप्रबंधक पी एस मिश्रा ने जोन के सभी मंडलो जटिल होते जा रहा आवास भत्ता के मुद्दे पर एक समान पालिसी बनाने का निर्देश
दिए।महाप्रबंधक ने कहा कि सर्वेक्षण के बाद कॉन्डम आवासों को सूची से हटाया जाएंगे ताकि कर्मचारियों को आवास भत्ता दिया जा सके।मेंस कांग्रेस के एजेंडा में लेसिक सर्जरी कराने वाले सेफ्टी कैटेगरी के स्टाफ को मेडिकल योग्यता के आधार पर अल्टरनेटिव पदों में पदस्थापना के प्रस्ताव के साथ अनुशासनिक कार्यवाही के निर्देश दिए।झाड़सुगड़ा , राउलकेला, चक्रधरपुर और टाटा के टीटी रेस्ट रूम अप्रैल 19 तक वातानुकूलित किये जायेंगे।जीडीसीई वेटिंग लिस्ट से जोन में 70 नए गुड्स गॉर्ड बहाल होंगे।ट्रैकमैटेनरो का नया स्टेचर ( 10:20:20:50 ) को जल्द क्रियान्वित करने के लिए चारो मंडल में होगा सेल का गढ़न।अंतर जोनल और मंडलो में स्थानांतरित रनिंग कर्मचारियों को अप्रैल 19 से किया जाएगा रिलीजवातानुकूलित विभाग में नए पदों का सृजन के लिए ज़ोन जुगाड़ करेगा मैचिंग स्लेंडर।सिंग्नल विभाग में 110 नए पदो का सृजन, नए कर्मचारियों के आने से सिंग्नल मैन्टेनरो को बडा राहत।
माइक्रोवेव का टेलीकॉम विभाग में विलय के पूर्व माइक्रोवेव के सभी हायर वेकैंसी को भरा जाएगा।कुल 45 एजेंडा में दो दिनों तक चले इस बैढक मे मेंस कांग्रेस के महासचिव एस आर मिश्रा, अध्यक्ष के एस मूर्ती, चक्रधरपुर के मंडल संयोजक शशि मिश्रा ,आद्रा के सुब्रतो दे ,रांची के चंचल सिंह और खड़कपुर कर अजय कर जबकि ज़ोन प्रशासन के तरफ से महाप्रबंधक पी एस मिश्रा, अतिरिक्त महाप्रबंधक ए शर्मा, प्रधान मुख्य परिचालन मैनेजर जया वर्मा, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधन पी के साहू, प्रधान मुख्य विधुत अभियंता गौतम बनर्जी, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी जरीना फिरदोशी, नए मुख्य चिकित्सा निर्देशक डॉ आर के पानी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
