जमशेदपुर।
प्लेटफार्म में यात्रियों की संख्या में कमी करने के उद्देशय़ से दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपने महत्वपुर्ण स्टेशनो में प्लेट फार्म की टिकट के दरो मे वृद्धि कर दी है। अब प्लेटफार्म टिकट के लिए दस रुपए की जगह पचास रुपए देने होगे।यह योजना आज से लेकर अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी।एस ई रेलवे के द्रारा अधिसुचना के मुताबिक टाटानगर. चक्रघरपुर. झारसूगोड़ा और ऱाउलकेला के प्लेटफार्म में जाने के लिए पचास रुपए लगेगे।
इस सबंध मे दक्षिण पूर्व रेलवे के सिनियर सी पी आर ओ सजय घोष ने बताया कि रेलवे ने कोरोना वायरस को देखते हुए प्लेटफार्म में यात्रियों के सुरक्षा मद्देनजर इस प्रकार की फैसला लिया है। ताकि यात्रियो की संख्या में कमी आए उसे देखते हुए यह निर्णय लिया है।
