
ललन कुमार
शेखपुरा।
लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन सख्ती दिखाते हुए पूजा समितियों पर कड़ी कार्रवाई करने का संकेत दिया है ।डीएम ने छठ घाटों पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से पटाखे फोड़ने पर रोक लगा दी है इसके साथ ही यदि छठ पूजा समिति छठ के दौरान अश्लील गीत बजाते हैं और अश्लील डांस का आयोजन करते हैं तो उनके खिलाफ डीएम के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जायेगी ।इसकी जानकारी देते हुए एडीपीआरो ने बताया कि छठ घाटों की सुरक्षा व्यवस्था और उसकी पवित्रता बनाये रखने को लेकर डीएम दिनेश कुमार की अध्यक्षता पदाधिकारियों के साथ बुद्धबार की देर शाम बैठक की गई ।उन्होंने बताया कि सभी छठ घाटों का स्थलीय जांच कर सीओ को रिपोर्ट देने को डीएम ने कहा है । गहरे घाटों का बेरिकेटिंग करने ,1-1 गोताखोर की व्यवस्था छठ घाटों पर करने,रौशनी की व्यवस्था करने समेत अन्य निर्देश डीएम ने उपस्थित पदाधिकारियों को छठ को लेकर दिया है।उन्होंने बताया कि छठ के दौरान छठ घाटों की सफाई और छठ की समाप्ति के बाद घाटों की साफ़ सफाई की जिम्मेवारी छठ पूजा समितियों पर होगी । सभी घाटों पर चौकी दार की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है।महत्वपूर्ण स्थानों पर निश्चित रूप से गोताखोर रहने का निर्देश दिया गया है ।
