जमशेदपुर।
कोरोना वायरस को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने सतर्कता बरतना शुरु कर दिया है। इस कारण एस ई रेलवे नें कई ट्रेनो को रद्द कर दिया है। जिनमे टाटानगर से खुलने वाली टाटा राची और टाटा –चाकुलिया पैसेजर सहित कई ट्रेन शामील है। उसे लेकर एस ई रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है।
चक्रधरपुर डिवीजन की रद्द होने वाली ट्रेन
58032/58031 टाटा –चाकुलिया – टाटा पैसेजर ( 19 मार्च से 31 मार्च तक)
12262 हावड़ा – मुबई दुरतों एक्सप्रेस (24 मार्च और 31 मार्च)
12261 मुबई – हावड़ा दुरतों एक्सप्रेस ( 25 मार्च और 1 अप्रैल)
18113/18114 टाटा – रांची –टाटा इन्टरसिटी एक्सप्रेस 20 मार्च से 31 मार्च तक
18403/18404 राउलकेला –बडबिल- राउलेकला इन्टसिटी एक्सप्रेस 20 मार्च से 31 मार्च तक