आदित्यपुर। आदित्यपुर निवासी राजेश कुमार मुन्ना की पुत्री आरची भगत ने आईसीएसई की बारहवीं परीक्षा में 95.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल और परिवार का मान बढ़ाया है। आरची ने कहा कि आगे वह दिल्ली विश्वविद्यालय में नामांकन लेकर बीकॉम करेगी। इसके बाद वह सीए की तैयारी कर अकाउंटेंट बनेगी। आरची ने अपनी इस सफलता का श्रेय पिता राजेश, माता रजनी भगत व ट्यूशन टीचर अमित दास को दिया है। दो भाई बहनों में आरची छोटी है। भाई वर्तमान में बीटेक कर रहा है। आरची की इस सफलता से पिता राजेश कुमार मुन्ना मां रजनी ने हर्ष व्यक्त किया।
