सरायकेला-खरसावां
जिले में अवैध खनन और बालू के गैरकानूनी परिवहन पर लगाम कसने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त हो चुका है। उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह के निर्देश पर जिला खनन विभाग की टीम ने आज चौका थाना क्षेत्र के पातकूम रोड पर औचक निरीक्षण अभियान चलाया।
निरीक्षण के दौरान खनिज नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से बालू लादे दो ट्रैक्टर पकड़े गए, जिन्हें मौके पर ही जब्त कर लिया गया। खनिज अधिनियम के तहत अग्रिम कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी श्री ज्योति शंकर सतप्ति ने बताया कि प्रशासन अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपना रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दोषियों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी और आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।
जिला प्रशासन की चेतावनी
प्र0शासन ने वाहन चालकों और खनिज कारोबारियों को बिना वैध अनुमति खनिजों के परिवहन से बचने की सख्त चेतावनी दी है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी शिकंजा कसना तय है।
AAJ KA RASIFAL : 03 जुलाई 2025 गुरुवार का पंचांग और राशिफल जानें पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी
Jamshedpur News :बहरागोड़ा में प्रोपलीन गैस रिसाव पर काबू, NH पर यातायात सामान्य

