सरायकेला-खरसावाँ।
गम्हरिया थाना क्षेत्र में चोरी के मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है.यह मामला गम्हरिया थाना कांड संख्या 86/25, दिनांक 22.08.2025 को दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस ने 4 अपराधियों
को टायो कंपनी से रंगे हाथों चोरी का सामान ले जाते हुए पकड़ा है, जबकि कुछ अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
गम्हरिया थाना में पदस्थापित अधिकारी संतोष सरदार ने उपरोक्त मामला दर्ज किया है.उन्होंने बताया कि यह गिरोह टायो कंपनी से तांबे और एल्यूमिनियम के तार चुराकर ले जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इन्हें पकड़ा गया.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पते इस प्रकार हैं:
1. जनसिंह तामसोय (28 वर्ष), निवासी टायो कॉलोनी, गम्हरिया
2. अजय पूर्ति उर्फ विजय पूर्ति (46 वर्ष), निवासी शंकरपुर, गम्हरिया
3. गगन कारवा (26 वर्ष), निवासी सालडीह बस्ती, गम्हरिया
4. महाबीर हांसदा (20 वर्ष), निवासी उदयपुर, गम्हरिया (वर्तमान में सालडीह बस्ती में रह रहे हैं)
जप्त किया गया सामान:
एक एल०पी०टी० मालवाहक वाहन (JH10BV-6021)
एक स्विफ्ट डिजायर कार (JH08C-2625)
करीब 20 किलोग्राम तांबे का मोटा तार, अनुमानित कीमत ₹40,000
काले रंग के कवर तार के दो बंडल, वजन 20 किलोग्राम, अनुमानित कीमत ₹40,000
एल्यूमिनियम तार के दो बंडल, वजन 40 किलोग्राम, अनुमानित कीमत ₹20,000
फरार आरोपियों के नाम:
चूहा
सोनू रजक
टकाल
कांचा
जब्त किए दोनों वाहनों के मालिक व चालक
छापेमारी दल में शामिल अधिकारी:
1. कुणाल कुमार (थाना प्रभारी)
2. संतोष सरदार (पु.अ.नि.)
3. ललन रविदास (पु.अ.नि.)
4. सीताराम सिंह पाहन (स.अ.नि.)
5. दिलीप पूरती (हवलदार)
6. सुभाष महतो
7. राकेश कुमार दुबे
पुलिस ने कहा है कि बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पूरे मामले की जांच तेजी से की जा रही है ताकि कंपनी से हुई चोरी की पूरी साजिश का पर्दाफाश किया जा सके.

