सरायकेला।
जिला के चौका थाना क्षेत्र के NH33 किनारे स्थित लाइन होटल में खाना खाने के बाद बिल भुगतान को लेकर होटल मालिक के द्वारा तीन लोगो की जमकर पीटा था। पिटाई ज्यादा होने के कारण सभी जख्मी हो गए है । सभी घायलो को ईलाज के लिए जमशेदपुर के एम जी एम अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया है। वही घायलो के द्वारा चौका थाना मे होटल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले मे तप्तरता पूर्वक कार्रवाई करते हुए होटल मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस सर्दभ मे जिला के एस पी इन्द्रजीत मेहथा ने बताया कि सड़क बनाने वाली मधुकॉन कंपनी के पंकज कुमार सहित तीन कर्मचारी एन एच-33 स्थित लाईन होटल मे खाना खाने के गए । खाना खाने के बाद बिल को लेकर पंकज का होटल मालिक पप्पु सिंह के साथ खाने के बिल को लेकर बहस हो गया। और पप्पु सिह ने होटल मे रखे डंडे से पंकज कुमार को पिटना शुरु कर दिया। इस दौरान पंकज कुमार के साथ उनके दो साथियो के साथ चोट लगी। इस मारपीट मे तीनो जख्मी हो गए। जिसके कारण तीनो को ईलाज के लिए एम जी एम अस्पताल मे भर्ती कराया गया।इस मामले मे वादी पंकज कुमार के बयान पर चौका थाना मे एफ आईआर दर्ज कराया गया . उसी मामले मेपुलिस ने कार्रवाई करते हुए पप्पु सिंह को पुलिस गिऱफ्तार किया गया।
