रामगढ़ उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला पर्यावरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान वन विभाग द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार सभी जिलों में जिला पर्यावरण योजना बनाने का निर्देश दिया गया है।इसी आलोक में आज उपायुक्त संदीप सिंह ने सभी विभागों को वन विभाग द्वारा जिला पर्यावरण योजना हेतु जारी किए गए फॉर्मेट के अनुसार जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान डीएफओ, सिविल सर्जन, कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद एवं सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी उपस्थित थे।
