रजेस तिवारी
पटना ]।
रिलायंस जियो के लांच होने के बाद चारों ओर इसकी जहां धूम मची है, वहीं पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर कंपनी के विज्ञापन में दिख रही है जिसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गयी है। कल जदयू के नेता नीरज कुमार ने भी तंज कसते हुए कहा था कि पीएम मोदी अब अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की तरह अब कंपनियों की ब्रांडिंग करने में लग गए हैं।
सोशल मीडिया पर लालू यादव के पोस्ट को लेकर कॉमेंट्स की भी बाढ़ आ गई। लोगों ने तरह-तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। ज्यादातर लोगों ने लालू यादव के इस बयान को गलत बताया है। उनपर तरह-तरह के आक्षेप लगाए हैं।
कुछ ने उनके इस पोस्ट और ट्वीट की प्रशंसा भी की है, लेकिन युवावर्ग ने एक सिरे से इस बयान का खंडन किया है कि डाटा सस्ता और आटा महंगा…..इसपर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए यहां तक सलाह दे डाली है कि बिहार से बाहर निकलकर दुनिया देखिए ।
साथ ही लालू ने अपने मनमौजी शैली में आम लोगों को सावधान करते हुए यह भी कहा है कि “जियो या मरो, मरो या जियो… ये उन्होंने कह दियो”।
ताते चलें कि रिलायंस जियो के लॉन्चिंग समारोह में मुकेश अंबानी ने कहा था कि यह पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया को डेडिकेटेड है। अगले दिन सभी अखबारों में जियो का विज्ञापन निकला था, उसमें पीएम मोदी की तस्वीर लगी हुई थी। इस तस्वीर को भी लालू यादव ने अपने फेसबुक और ट्वीटर पेज पर शेयर किया है।
लोगों ने दी तीखी प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर लालू यादव के पोस्ट को लेकर कॉमेंट्स की भी बाढ़ आ गई। लोगों ने तरह-तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। ज्यादातर लोगों ने लालू यादव के इस बयान को गलत बताया है। उनपर तरह-तरह के आक्षेप लगाए हैं।
कुछ ने उनके इस पोस्ट और ट्वीट की प्रशंसा भी की है, लेकिन युवावर्ग ने एक सिरे से इस बयान का खंडन किया है कि डाटा सस्ता और आटा महंगा…..इसपर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए यहां तक सलाह दे डाली है कि बिहार से बाहर निकलकर दुनिया देखिए ।

